Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Story

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आब्जर्वर श्री शिवानंद कपासी (आईएएस) द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया।

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आब्जर्वर श्री शिवानंद कपासी (आईएएस) द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया।


    सीधी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 के जनरल आब्जर्वर श्री शिवानंद कपासी (आईएएस) द्वारा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र सीधी के 22 विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया। प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्र क्र 23- हा0स्कूल पनवार, मतदान केंद्र क्र 23- शास0 मिडिल स्कूल बढौरा, मतदान केंद्र क्र 24-प्राथ0शाला बढौरा, मतदान केंद्र क्र 25-संस्कृत स्कूल बढौरा, मतदान केंद्र क्र 26-बढौरा, एवं मतदान केंद्र क्र 7-प्राथ0 विद्या0 चूल्ही, में भ्रमण कर निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, रैम्प की सुगम व्यवस्था, पानी, स्वच्छ शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।