साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलटी
मऊगंज। साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पलट गया जिसमें सवार सात लोग घायल हुए हैं सूचना मिलती ही मौके पर पुलिस 100 डायल पहुंची घायलों को मऊगंज अस्पताल लाया गया पर तीन घायलो की हालत गंभीर होने की वजह से मऊगंज के डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर कर दिया है, यह हादसा मऊगंज थाना क्षेत्र के रकरी गांव के समीप का है,
सात लोग गंभीर रूप से घायल, मौके पर पहुंची पुलिस
बताया जाता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर स्कार्पियो सवार सभी सीधी जिले के सोन नदी नहाने गए थे, वापस लौटते समय जैसे ही मऊगंज थाना क्षेत्र के रकरी गाव के समीप पहुचे तो सड़क में अचानक आए साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो पलट गई और स्कॉर्पियो में सभी सवार घायल हो गए घायलो मे सरोज तिवारी उम्र 40 वर्ष निवासी मुदरिया, यश पाण्डेय उम्र 12 वर्ष निवासी हरर्दिहाई,
राधा पाडेय उम्र 30 वर्ष निवासी हरर्दिहाई, कृष्ण कली द्विवेदी उम्र 65 वर्ष निवासी टटिहरा थाना शाहपुर, प्रेमवती पाण्डेय उम्र 70 वर्ष निवासी हर्दिहाई थाना मऊगंज, सीता पाण्डेय उम्र 70 वर्ष निवासी हर्दिहाई, द्वारिका द्विवेदी उम्र 72 वर्ष निवासी टटिहरा घायल हुए है, जिसमें द्वारिका द्विवेदी और दो महिलाओं की हालत गंभीर होने की वजह से इन्हें संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है।