Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Story

    सीधी सरस्वती स्कूल मड़रिया में "कालेज चलो अभियान" कार्यक्रम सम्पन्न किया गया |

    सीधी सरस्वती स्कूल मड़रिया में "कालेज चलो अभियान" कार्यक्रम सम्पन्न किया गया |


    'कालेज चलो अभियान" के तहत उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. पी. के. सिंह संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के मार्गदर्शन में सरस्वती स्कूल मडरिया सीधी के विद्यार्थियों से संपर्क किया गया और उनको डॉ. गुलशेर अहमद द्वारा महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों और संचालित कोर्स के बारे अवगत कराते हुए सभी को ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होने का आह्वान किया गया। नारा दिया कि "एक कदम उच्च शिक्षा की ओर, एक कदम बेहतर भविष्य की ओर। 

    कालेज चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान डॉ. रविन्द्र नाथ सिंह ने महाविद्यालय की खेल गतिविधियो के संबंध मे प्रकाश डाला तथा बताया कि कैसे महाविद्यालय के छात्र, छात्राएं महाविद्यालय से खेल मे उत्कृष्ट स्थान प्राप्त कर रहे हैं। डॉ. उमाकांत साहू ने एन. सी. सी. के बारे मे बतायर्या तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से छात्र किस प्रकार विषय का चयन कर सकते है। यह यह शिक्षा शिध नीति रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए भविष्य मे अत्यंत लाभदायक होगी। 

    डॉ. राम सुरेश भारती ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति पर जानकारी प्रदाय की और एन. एस. पी. छात्रवृति कितनी महत्वपूर्ण है, के संबंध में जानकारी दी। अंत में डॉ. गुलशेर अहमद ने सरस्वती स्कूल सीधी के प्राचार्य एवं अन्य सभी शिक्षको, छात्रों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।