सीधी के प्रकाश एकेडमी के 2 छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल परीक्षा पास कियें
RMS ने दिनांक- 10.02.2024(रविवार) को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें सीधी शहर के प्रकाश एकेडमी के 2 छात्रों ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की परीक्षा पास किए । जिनके नाम- अराध्य सिंह, कक्षा-6वीं, तथा पुष्पांजलि पाल कक्षा - 6वीं संस्था के संचालक प्रकाश कुमार मिश्रा और विकाश कुमार मिश्रा और उनके सहायक शिक्षक रावेंद्र जयसवाल और अनिल यादव सभी बच्चों को संस्था और संस्था के सभी परिवार की ओर से बच्चों को परीक्षा पास करनें की हार्दिक शुभकामनाएँ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।