Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Story

    श्रेया ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र का मान

     श्रेया ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बढ़ाया क्षेत्र का मान


    AmarKranti.Com जनपद क्षेत्र मझौली के ग्राम पंचायत जोबा के बड़वाही निवासी श्रेया शुक्ला ने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। श्रेया शुक्ला स्व. दिनकर प्रसाद शुक्ला की पौत्री व अरुणेंद्र-सीमा शुक्ला की पुत्री है। श्रेया की प्राथमिक शिक्षा ग्रामीण स्तर पर ही हुई। 

    जबकि गायत्री विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल रीवा से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर नीट की तैयारी कर रही थी। पहले प्रयास में नीट में 720 में 632 अंक अर्जित कर परीक्षा उत्तीर्ण की है। श्रेया ने अपने सफलता का श्रेय अपने गुरुजन, माता-पिता एवं बड़े पापा योगेंद्र शुक्ला को दिया।