Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Story

    रामलीला करने वाला लड़का Avinash Tiwari ला रहा है अपनी नई फिल्म कुंआरापुर

    रामलीला करने वाला लड़का संघर्षों के बीच से उठकर ला रहा है अपनी नई फिल्म कुंआरापुर


    रामलीला करने वाला लड़का संघर्षों के बीच से उठकर अपना नाम बनाया, अपनी संस्कृति और अपने भाषा को लेकर जिस लड़के ने खुलकर सामने आया जहां लोग अपनी भाषा को लेकर जरा भी नही सोचते थे बल्कि बघेली बोलने पर घर वाले या विद्यालय वाले बच्चों को मार दिया करते हैं की आज के बाद बघेली में बात नही करना, बच्चों के जहेन से ही अपनी मातृभाषा बघेली को उतारने में लगे हुए हैं ऐसी परिस्थितियों में अविनाश ने अपनी भाषा पे काम करके अच्छा नाम बनाया,

    आज अविनाश के लिए फिर से संघर्ष का दिन लौट आया है लोगों के बीच नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है इस तरह से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, इस वक्त हम सब को अविनाश तिवारी के साथ होने की घड़ी आई है, हमारे गांव,घर का लड़का है उसकी ऊंचाइयों में हमारी भाषा की ऊंचाई होगी हमारे क्षेत्र का नाम होगा और बघेली भाषा पे नई खोज की जायेगी, आप देख रहे होंगे की अविनाश तिवारी के बाद नए नए लड़के बघेली पर काम करना शुरू कर दिए हैं ऐसे में एक हमारे क्षेत्र में इंडस्ट्री स्थापित होगी युवाओं को रोजगार मिलेगा,

    अतः हमारा तात्पर्य है की आज अविनाश के साथ हम सब हों और भाई का हौसला बढ़ाने ने मदद करें जिससे भाई नई ऊर्जा के साथ काम कर सके।

    आपकी नई फिल्म कुंआरापुर के लिए लिए ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं।