रीवा में नागपुर की महिला के साथ धोखाधड़ी का मामला
महिला ने एसपी कार्यालय में दर्ज कराई शिकायत
रीवा जिले में नागपुर की एक महिला के साथ धोखाधड़ी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर आवेदन दिया, जिसमें उसने खैरा पिपराहा निवासी नीरज सेन पर संगीन आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया के जरिए हुई पहचान
महिला के अनुसार, उसकी नीरज सेन से पहचान फेसबुक के माध्यम से हुई थी। नीरज ने बातचीत शुरू की और धीरे-धीरे उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
महिला का आरोप है कि नीरज ने उससे शादी करने का वादा किया और रीवा बुलाया। रीवा पहुंचने के बाद उसने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए और फिर उसे प्रयागराज भी ले गया, जहां दो दिनों तक उसका शोषण किया गया। इसके बाद नीरज फरार हो गया।
आर्थिक शोषण भी किया
पीड़िता का कहना है कि नीरज ने न केवल शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया, बल्कि फोन पे के माध्यम से उससे लगभग 8,000 रुपये भी ऐंठ लिए।
माता-पिता ने पहचानने से किया इनकार
महिला ने बताया कि नीरज ने उसे अपने पिता का मोबाइल नंबर और गांव का पता दिया था। जब वह आरोपी के घर पहुंची, तो उसके माता-पिता ने उसे पहचानने से साफ इनकार कर दिया और घर से भगा दिया।
न्याय की तलाश में दर-दर भटकती रही पीड़िता
महिला ने बताया कि उसने समान थाना, लालगांव चौकी और महिला थाना में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन उसकी शिकायत नहीं ली गई। अंततः उसने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
न्याय की मांग
पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि नीरज सेन को गिरफ्तार कर उसे न्याय दिलाया जाए। उसका कहना है कि उसने नीरज के साथ शादी करने के इरादे से रीवा का रुख किया था, लेकिन अब वह धोखा खाकर दर-दर भटकने को मजबूर हो गई है।